जमशेदपुर : शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के देवघर में स्थित स्पेयर पार्टस की गोदाम में मंगलवार की सुबह अचानक से आग लग गई. आगलगी की घटना में गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और साथ में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
घटना के बारे में गोदाम मालिक गोलमुरी निवासी फैज अहमद ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सुबह 8.30 फोन आया था. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. देखा कि आग गोदाम के पिछले हिस्से में लगी है. गोदाम के बाहर भी आग लगी हुई थी.
आग कैसे लगी पुलिस कर रही जांच
अब गोदाम में आग कैसे लगी है इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहां फैज का कहना है कि वे टाटा मोटर्स कंपनी का स्पेयर पार्टस का गोदाम बनाकर रखे हुए थे. घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.