जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत के मुकुंदपुर के बलभद्र पात्र के घर में अचानक दोपहर को आग लग गई। इस घटना में करीब डेढ़ लाख नगदी समेत बैंक पासबुक, कपड़ा, बर्तन, बच्चों के पढ़ाई के किताब, अनाज सभी जलकर राख हो गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर घास फूस का घर होने से घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया ।घटना के संबंध में घर के मालिक बलभद्र पात्र ने कहा कि मैं पोटका गया था और पत्नी नहाने के लिए गई हुई थी। इस बीच घर में दो बच्चियां थी | खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गई ।जिसके कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर को बनाने के लिए समिति से पत्नी के नाम पर डेढ़ लाख रुपया लोन लिए थे। वो भी पैसा जलकर राख हो गया भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सरदार पीड़ित परिवार से मिले एवं कंबल तथा कुछ सहयोग राशि देकर मदद करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिए |