जमशेदपुर।
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के प्लास्टिक फैक्ट्री सह गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आगलगी की घटना में कई लाख का संपत्ति जल कर खाक हो गई. सूचना पाकर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ीयां पहुंची और देर रात तक आग पर काबू पाया गया. घटना होने के बाद से गोदाम का मालिक फरार हो गया है. परसुडीह पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार परसुडीह के हलुदबनी स्थित हाईटेक प्लास्टिक फैक्ट्री में शॉट सर्किट से आग लगी थी. देखते ही देखते आग की लपकें इतनी तेजी से फैल गई की जहा आसमान छूना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग पूरे फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया. जहां फैक्ट्री है वह इलाका रयाशी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. आग की बढ़ते लपटों को देख आसपास के लोगों ने अपना घर खाली करना शुरू कर दिया था. वहीं कुछ लोग लोग पहले आग को बुझाने का प्रयास करते रहे. मगर बुझने के बजाए और बढ़ने लगी, फिर फायर स्टेशन को सूचना दी गई जो कि घंटो बाद एक एक कर कुल 5 अग्निशामक गाड़ी पहुंची और घंटो मशक्त करने के बाद आग पर काबू पाया. इस आग लगने के कारणों के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आग शॉट सर्किट के वजह से लगी है जो फिलहाल बुझा ली गई है. वहीं परसुडीह थाना भी आग घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और बताया आग ज्यादा थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक के साथ ज्वलन शील पदार्थ भी रखा गया था इसकी जांच की जाएगी. थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने कहा की एसडीओ के आदेश पर फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.