जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले का ग्रामीण क्षेत्र पटमदा के गेरूआ गांव के तेल मिल में शनिवार को अचानक से आग लग गई. घटना में कंपनी मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने दमकल विभाग की अमला वाहन समेत पहुंचा और आग पर काबू पा लिया.
आग के बारे में लोगों का कहना है कि सुबह 10 बजे तेल मिल में आ लग गई थी. लोगों को इसकी जानकारी धुंआ उठने से मिली थी. इसके बाद लोग सक्रिय हुए और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. इसके बाद दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
पेंट भरा ड्रम भी आया चपेट में
बताया जा रहा है कि तेल मिल में कई ड्रमों में पेंट भी रखा गया था. ड्रम के पेंट में ही आग लगने के कारण आग भयावह रूप धारण कर चुकी है. गांव के लोगों की सतर्कता के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.