सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित पारडीह काली मंदिर के पास खटाल मे अचानक भीषण आग लग गई। जिससे खटाल के झोपड़ी पुआल समेत करीब चार लाख रुपया का नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना गुरुवार की अपराह्न करीब से साढ़े तीन बजे की है। अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर चांडिल से एक दमकल और जमशेदपुर से दो दमकल समेत तीन दमकल पारडीह कालीमंदिर पहुंचा तथा करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगलगी की इस घटना में करीब चार लाख रुपया के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय पारडीह कालीमंदिर पहुंचे तथा पुजारियों से बात की तथा खटाल संचालक को प्रशासन से उचित मुआवजा का आश्वासन दिया।