सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम गांव मे मंगलवार की देर रात आग लगने से एक टाटा मैजिक वैन जलकर राख हो गई। टाटा मैजिक वैन को वैन का मालिक बाबलु मंडल अपने घर के पास अन्य दिनों की तरह खड़ा किया था। वहीं देर रात को किसी तरह शार्ट- सर्किट होने से वैन मे आग लग गई । घर वालों को जबतक पता चला तब तक देर हो चुकी थी । वैन पूरी सर तरह जल चुका था । ग्रामीणों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है । हालाकि आग लगने की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है । टाटा मैजिक वैन संख्या जेएच 0 5 बीबी 7426 आग से जलने का सूचना ईचागढ़ थाना को दी गई है । ग्रामीण छुटु महतो ने बताया की सुबह जब हम रास्ते से जा रहे थे तब देखा मैजिक वैन जलकर नष्ट हो गया है । पूछताछ करने पर आग लगने का कारण शार्ट,-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।