रांची : मेन रोड स्थित income tax building में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। तीसरे तल्ले में आग लगने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग की सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने डेढ़ घंंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, विभाग के अधिकारी नुकसान के आकलन में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 6.30 बजे तीसरे फ्लोर से धुआं निकलता देख गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत अधिकारी, चुटिया थाने और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सुबह होने की वजह से ऑफिस में कोई भी कर्मचारी नहीं था। धुआं अधिक होने के कारण फिलहाल इसकी जांच नहीं हो पाई है।
ज्यादातर चीजें सुरक्षित
विभाग के अधिकारी के मुताबिक, ऑफिस का डॉक्यूमेंट और महत्वपूर्ण फाइलें दूसरे फ्लोर पर थी। आग बढ़ती तो फाइलें जल सकती थी लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। फाइलें सुरक्षित हैं। वही आग से कुछ कंप्यूटर टेबल, कुर्सी के जलने की संभावना है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी मामले में कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है। मामले की जांच के बाद ही नुक्सान का आकलन किया जा सकेगा।