सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल के रसुनिया में वन भूमि में झाड़ियों में आग लग गई। धीरे- धीरे आग पूरे जंगल मे फैलने लगी। आग की लपटें पास स्थित घरों तक पहुंच गई थी। वन विभाग की सूचना पर दमकल रसुनिया पहुंचा तथा करीब तीन एकड़ झाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया। इसके पूर्व झाड़ियों में आग लगने की ग्रामीणों की सूचना पर चांडिल भाजपा मंडल अध्यक्ष खोगेन महतो और भाजपा नेता रामकृष्ण महतो ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दमकल के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों एवं दमकल के अथक प्रयास से कई घर आग की चपेट में आने से बच गया।
एक दिन पहले भी लगी थी आग
एक दिन पूर्व भी रसुनिया स्थित जंगल मे झाड़ियों में आग लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चांडिल वनपाल राधारमण ठाकुर ने रसुनिया पहुंचकर वन भूमि पर स्थित झाड़ियों में लगी आग लगने की कारणों की छानबीन की। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि गांव में बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंकने के कारण सुखी पत्तियों में आग लगने से ऐसी नौबत आई है।