जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 2 बी ओमनगर लाइन नंबर एक मे बीती रात अचानक शार्ट-सर्किट से आग लगने से पूरा घर का सामान जल के खाक हो गया। मकान मालिक अंजनी कुमार सिंह के किराये में रहने वाले अजय कुमार दास ठेका मज़दूर का कार्य करते हैं। शुक्रवार को अपने बीमार पिता को बिरसानगर में ही देखने के लिए शाम को चले गए थे। करीब दस बजे पड़ोसियों से जानकारी मिली कि घर मे आग लग गयी है। वहां से आने के बाद घर के कुछ सदस्यों के द्वारा बुझाते-बुझाते घर का सामान पूरा जल कर खाक हो गया था। अजय दास का कहना है कि शरीर का कपड़ा छोड़कर कुछ नहीं बचा है। हम चाहते है कि स्थानीय विधायक से कुछ मदद मिल जाए। आग लगने से उन्हें 65 हजार तक का नुकसान हुा है।