जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक गोलचक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 6 बजे अचानक फाटक गोलचक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में किसी असामाजिक तत्व के कारण आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग लग गई और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखे लगभग 50 से 60 हज़ार के पुराने टायर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. आगजनी की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी और टाटा स्टील की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए गोदाम मालिक मोहम्मद जावेद ने बताया कि सुबह 6:30 बजे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया लगभग 50 से 60 हज़ार का उनका नुकसान हुआ है, हालांकि वक्त रहते स्थानीय लोगों की मदद और अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
स्क्रैप वाहनों में भी धधक सकती थी आग
जहां आगलगी की घटना हुई, वहां स्क्रैप कार भी रखी रहती हैं. पास में ही मंदिर भी बना हुआ है. स्थानीय लोग अपने निजी वाहन भी खड़े रखते हैं. अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग भयावह रूप ले सकती थी. कबाड़ कारों को वहां से आनन फानन गैरेज वालों ने किसी तरह से समय रहते हटा लिया. रेलवे लाइन किनारे आगलगी की यह पहली घटना नहीं है. अगर आग फैल जाती है तो यहां ट्रेनों को भी नुकसान हो सकता था. उसके बावजूद रेल प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर ठोस कदम नहीं उठाती है. स्थानीय पुलिस भी सब कुछ देखकर चुप्पी साधे हुए है.