JHARKHAND WEATHER :झारखंड में रेमल का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो गआ है. इस कारण ही आसमान ने अब आग उगलना शुरू कर दिया है. झुलसाने वाली गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं. रेमल का प्रभाव समाप्त होते ही हवा में उमस आ गई है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण ही गर्म हवाएं झारखंड में आग उगल रही है. आसमान की आग ने पिछले 24 घंटे के अंतराल में कुल 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से बार-बार अलर्ट किया जा रहा है.
झारखंड में आग बरसाती गर्मी से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची के गढ़वा और बुंडू में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
संताल और कोल्हान में शाम को आंधी आने का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो झारखंड के संताल और कोल्हान में गुरुवार और शुक्रवार को आंधी आ सकती है. इस बीच गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका व्यक्त की गई है.