चाईबासा : हाल के दिनों में ट्रेन से लेकर रेलवे कार्यालयों में हुए आगलगी की घटना के बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया है। रेल मंत्रालय से जारी दिशा निर्देश के अलोक में भारतीय रेल में विशेष तौर पर आगलगी से बचाव को लेकर कार्यशाला प्रशिक्षण और औचक जांच का अभियान चल रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में भी आग से बचाव को लेकर अभियान तेज है। जहाँ एक तरफ संरक्षा अधिकारी और कर्मचारी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में जाकर रेलकर्मियों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ ट्रेन, स्टेशन, पार्सल ऑफिस, रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में आग से बचने के क्या क्या उपाय हैं इसकी औचक जांच की
जा रही है। हर एक रेल कर्मी को आग से बचाव के गुर सिखाये जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया की मंडल में आग लगने की घटना ना हो और रेलवे के सभी कार्यालय व ट्रेनों में आग से लड़ने के पुरे इंतजाम हो इसको लेकर रेलवे लगातार ड्राइव चला रही है।सीनियर डीसीएम ने आम लोगों से यात्रियों से भी अपील की है की रेलवे को आग से बचाने में वे रेलवे का सहयोग करें। कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेनों में सफ़र ना करें और ना ही धूम्रपान करें। छोटी सी चिंगारी भी आग का भयानक रूप लेकर पल भर में किसी भी चीज को नष्ट कर सकता है। इसलिए जरुरत है की हम सतर्क और जागरूक होकर रेलवे को आगलगी की घटना से बचाएं। ये सिर्फ किसी एक के सुरक्षा का सवाल नहीं है बल्कि एक सिस्टम और बड़ी संख्या में रेलव में सफ़र करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है जिसपर सभी को गंभीर होने की जरुरत है।