जमशेदपुर : गोड्डा के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद झारखंड सरकार के प्रधान सचिव डॉ. नीतीन मदन कुलकर्णी की ओर से सुरक्षा मानको का पैमाना मापने का आदेश दिया गया है। यह आदेश राज्य के सभी डीसी को दिया गया है। डीसी को आदेश मिलते ही इस संबंध में गोलमुरी अग्निशामक विभाग को पत्र लिखकर डीसी ने सुरक्षा पैमाना की जांच करने का आदेश दिया है। इसी क्रम में सोमवार को अग्निशामक विभाग का एक अमला एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा पैमाना को जांचने पहुंचा। टीम में इंचार्ज रविंद्र ठाकुर, प्रधान राम इकबाल राम, अग्नि चालक सुबोध कुमार शामिल थे। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में घूम-घूमकर सभी सुरक्षा व्यवस्था को देखा। अस्पताल में जहां पर कमी लगी, वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। जांच का काम सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी किया जाएगा।