जमशेदपुर : शहर के मानगो पुल पर शुक्रवार की सुबह मछली व्यापारी से रंगदारी को लेकर वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से अलग-अलग दो गैंग के बीच फायरिंग की गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 6.15 बजे जैसे ही मानगो पुल पर मछली की गाड़ी आयी थी कि यहां पर एक गैंग के लोगों ने व्यापारी से रंगदारी की रकम वसूल कर ली. ठीक उसी समय दूसरा गैंग भी पहुंच गया और पहले गैंग से भिड़ गया.
दोनों गैंग की ओर से की गयी फायरिंग
इस बीच मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों गैंग की ओर से एक-दूसरे पर फायरिंग की गयी. फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी है अन्यथा शहर का माहौल बिगड़ सकता था. सूचना पर पुलिस पहुंची और खोखा बरामद कर मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना
मानगो पुल पर घटी पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरे में दोनों गैंग के सदस्यों को फायरिंग करते, झगड़ा करते और भागते हुये आसानी से देखा जा रहा है.