जमशेदपुर : शहर के मानगो पुल पर शुक्रवार की सुबह मछली व्यापारी से रंगदारी को लेकर वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से अलग-अलग दो गैंग के बीच फायरिंग की गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है.
