रामगढ़ : रामगढ़ के पतरातु में दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद शेर से बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी. रकम नहीं मिलने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पतरातू पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. पुलिस ने घटना के बाद से सीसीटीवी भी खंगालना शुरू दी है.
राहुल गैंग का हाथ होने की आशंका
रंगदारी को लेकर फायरिंग के मामले में बताया जा रहा है कि राहुल गैंग की आशंका हो सकती है. पूर्व में राहुल गैंग की ओर से ही दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन से रंगदारी की मांग की गई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कोयला एंट्री चेक पोस्ट के पास की है.
पांच कारतूस बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान 5 कारतूस भी बरामद किया है. वादी पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद हैं.