Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित पौष इलाका कहे जाने वाले मोरहाबादी मैदान के पास दिन दहाड़े दो अपराधी गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक अपराधी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। गुरुवार सुबह हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। बता दें की जहाँ गोलीबारी हुई है वहां से कुछ दुरी पर पर ही झामुमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आवास होने के साथ मंत्री, सचिव, उपायुक्त, विधायक और कई पदाधिकारी का आवास है। वहीं 1 किलोमीटर की दूरी में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन का इलाका भी है।
मारा गया युवक था अपराधी
मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी कालू लामा के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तत्काल रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई है। 7 दिसंबर को ही वह जेल से बाहर आया था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपराधी कालू कार में सवार होकर एदलहातू से अपने भाई व परिजनों के साथ लौट रहा था। कार जैसे ही मोरहाबादी के पास पहुंची वैसे ही पहले से घात लगाये स्कूटी सवार अपराधियों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में कालू लामा का भाईराजू लामा और दोस्त बब्बन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है।
कानून व्यवस्था बिगड़ने की जताई गई थी आशंका
रांची पुलिस को इस बात की आशंका पहले से थी कि कालू लामा के जेल से निकलते ही एक बार फिर से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसके लिए पुलिस ने उस पर गुंडा एक्ट लगाने के लिए दो बार प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त के पास भेजा था। परन्तु बोर्ड के द्वारा दोनों बार प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। पुलिस इस बात को साबित नहीं कर पाई कि कालू लामा के जेल से बाहर निकलने पर शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। कालू लामा जेल में बंद होने के बाद भी लोगों से रंगदारी की मांग करता रहता था। फोन पर ही वह कारोबारियों को जान से मारने की धमकी देता था। रंगदारी नहीं देने पर वह अपने गुर्गो की मदद से उस पर हमला करवाता था। इधर, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना स्थल से खाली खोखे बरामद हुए है।