Ashok Kumar
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में शनिवार की रात मांस का लोथड़ा प्लास्टिक की थैली में मिलने का मामला दूसरे दिन रविवार की शाम को एक बार फिर से गरमा गया है. देर शाम फायरिंग और पत्थरबाजी की गयी. पत्थरबाजी की घटना में हेडक्वार्टर टू डीएसपी की वैन का शीशा फूट गया है. घटना के बाद दो समुदाय के लोग अलग-अलग टोली बनाकर दूर खड़े हैं. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. हालात बिगड़े हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महावीरी झंडे में मांस का लोथड़ा बांधे जाने पर बवाल
मंदिर में तोड़-फोड़ के बाद भड़के लोग
कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ किये जाने के बाद वहां के लोग भड़क गये और मामला बिगड़ गया. यहां पर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है. शनिवार का विवाद पुलिस ने तो सुलझा लिया था, लेकिन सोमवार को एक बार फिर से वही विवाद भड़क गया है.
सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध
पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना के बाद भड़के लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. वहां पर पुलिस भी पहुंची है, लेकिन सिर्फ तमाशबीन ही बनी हुई है. आखिर मामला आगे चलकर किस तरह का करवट लेगा यह पुलिस के समझ में भी नहीं आ रहा है.
सिटी एसपी पहुंचे
घटना की जानकारी पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर भी पहुंच गये हैं. वे पूरे माहौल पर नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही सुरक्षाकवच धारी जवानों को भी कदमा में उतार दिया गया है. जरूरत पड़ी तो यहां पर रैफ को भी उतारे जाने की योजना पुलिस प्रशासन की ओर से बनायी जा रही है.
टेंपो व चार दुकानों में आग लगायी
शाम 7 बजे के आस-पास एक समुदाय के लोगों ने एक टेंपो और चार दुकानों को फूंक दिया. कुछ दूरी पर पुलिस भी मौजूद थी. पूरा माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है. वहीं आग लगने की घटना के बाद शाम 7.25 बजे दमकल पहुंची और आग को बुझाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में