हरियाणा : हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को भीड़ में घुसकर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर चलाया और फायरिंग की थी. इसका खुलासा गिरफ्तार किये गए खुद आरोपियों ने ही पुलिस को पूछताछ के दौरान किया है. आरोपियों ने बताया कि एक साजिश के तहत ऐसा करने के लिये कहा गया था. इसके बाद उपद्रवियों ने उसी तरह की घटना को अंजाम दिया.
हरियाणा हिंसा में अबतक कुल 6 लोगों की जानें जा चुकी है और पुलिस ने कुल 176 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि साजिश के तहत इस हिंसा को अंजाम देने का काम किया गया है.
अवैध हथियारों से की गयी थी फायरिंग
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि भीड़ में जिस हथियार का उपयोग किया गया था वह अवैध था. भीड़ में हिंसा फैलाने की नीयत से आरोपी ईंट, पत्थर और लाठी लेकर भीतर घुसे हुए थे.
आरोपियों की उम्र है 19 से 25 के बीच
पुलिस ने मामले में जिन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है वे बिल्कुल ही युवा हैं और उनकी उम्र 19 साल से लेकर 25 साल तक के बीच ही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हिंसा की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने अपने हथियार और लाठी-डंडों को छिपा दिया था.
अबतक 93 मामले दर्ज
नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी में हुए हिंसा की घटना के बाद अबतक कुल 93 मामले अलग-अलग थाने में दर्ज किए गये हैं. इसमें सिर्फ नूंह में 46 मामले दर्ज किए गये हैं. इसी तरह से रेवाड़ी में 3 मामले, पलवल में 18, फरादीबाद में 3 और गुरुग्राम में 23 मामले दर्ज किए गए हैं.