जमशेदपुर : कोरोना का वेक्सीनेशन शनिवार को शहर के टीएमएच और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शुरू कराया गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहला वेक्सीन एमजीएम लैब की महिला कर्मचारी को दी गई है। इसी तरह से टीएमएच में पहला वेक्सीन टीएमएच के हाउस कीपिंग स्टॉफ दीपक जाल को दी गई। दोनों जगहों पर कुल 200 लोगों को वेक्सीनेशन किया जाएगा। वेक्सीनेशन की शुरूआत होते ही जिले के डीसी सूरज कुमार ने लोगों का स्वागत ताली बजाकर किया। इसके बाद लोगों का उत्साह और दोगुना हो गया। सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वेक्सीनेशन किया जाएगा।
सुबह से ही डीसी और एसएसपी थे सक्रिय
वेक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जिले के डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन सुबह से ही सक्रिय थे। उन्हें टीएमएच और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में देखा गया। दोनों अधिकारी पूरी सेंटर पर नजर बनाए हुए थे। जहां कुछ कमी लग रही थी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे।
वेक्सीनेशन का संचालन के लिए 12 टीमों का गठन
वेक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले के सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा के नेतृत्व में 12 टीमों का गठन किया गया है। वेक्सीनेशन के लिए जिला सर्विलांस विभाग को मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है।
एमजीएम व टीएमएच में बनाया गया उड़न दस्ता
वेक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज और टीएमएच में उड़न दस्ता का गठन किया गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मानगो के सिटी मैनेजर जितेंद्र प्रसाद, भूमि सुधार उप-समाहर्ता रवींद्र गागराई और एमजीएम थानेदार राकेश कुमार के साथ दल-बल को शामिल किया गया है। इसी तरह से टीएमएच में जमशेदपुर अक्षेस से सिटी मैनेजर रविशंकर भारती, कार्यपालक अभियंता चंद्रदेव प्रसाद, बिष्टूपुर थानेदार विष्णु प्रसाद राउत के साथ दल-बल को शामिल किया गया है।
वेक्सीनेशन सेंटर को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा: डीसी
जिले के डीसी सूरज कुमार ने कहा कि आगे चलकर वेक्सीनेशन सेंटर की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। डीसी ने कहा कि एक बार वेक्सीन लेने के बाद लोगों को घर में चुपचाप नहीं बैठना है। उन्हें दूसरा वेक्सीन 28 दिनों के बाद लेना है। इस बीच वे कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करते रहेंगे। फ्रंट लाईन वर्करों के बारे में डीसी ने कहा कि इसकी संख्या करीब 10,500 है। विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार एसडीओ नीतीश कुमार को दिया गया है। इसके अलावा भी अगर मजिस्ट्रेट की जरूरत पड़ी तो उनकी संख्या को ब ढ़ाने का काम करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन वैसे से अधिकांश लोगों ने सुनी, लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज और टीएमएच में भी इसकी व्यवस्था की गई थी। दोनों जगहों पर डॉक्टरों ने संबोधन को सुना और उसके हिसाब से पालन भी किया।