जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में शुक्रवार को पहला ओपन जिम खोला गया. इसका उद्घाटन सीएमएस और सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिदास की ओर से किया गया. मौके पर मुख्य रूप से एसइआरएम सी के शशि मिश्रा, बीबी प्रसाद, मेडिकल टीम में डॉ. एस सोरेन, श्याम सोरेन के अलावा अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यात्री ट्रेनें भी बन रहीं मालगाड़ी
15 लाख की लागत से हुआ है तैयार
चक्रधरपुर का यह ओपन जिम महात्मा गांधी पार्क में खोल गया है. इसे रेलवे की ओर से 15 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. ओपन जिम की बात करें तो रेल मंडल में यह पहला है. इसका लाभ अब रेल कर्मचारी उठा सकते हैं. ओपन जिम की मांग कई सालों से की जा रही थी. रेल मंडल के अधिकारियों के प्रयास से इसकी सुविधा रेल कर्मचारियों को मिल सकी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई