जमशेदपुर धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच-18 से मौदाशोली जाने वाली सड़क में विगत 26 सितंबर को अज्ञात अपराध
कर्मियों ने रांची के जमीन कारोबारी शेखर महतो की वाहन पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
इस फायरिंग की घटना में शेखर महतो का सहयोगी देवाशीष मुखर्जी एवं चालक गंगा प्रसाद जख्मी हो गए थे.
इस संबंध में धालभूमगढ़ थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने
ग्रामीण एसपी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी.
टीम ने जांच करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक
सुपारी किलर और एक शातिर अपराधी भी है.
गुरुवार को एसएसपी ने प्रभात कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शेखर महतो का रांची निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन
के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर शसद्दाम हुसैन ने आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को शेखर महतो को मारने की सुपारी दी थी.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 एमएम की एक ऑटोमेटिक पिस्टल, उसकी मैगजीन, दो जिंदा
गोली, एक देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं.
अपराधियों ने फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि अपराधी आदित्य सिंह उर्फ
बिट्टू सिंह एक शातिर अपराधी है, जिस पर रांची, बोकारो, कोलकाता, चाईबासा में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं और
कई में वह जेल भी जा चुका है. इनका एक अन्य साथी प्रकाश चौधरी के विरुद्ध रांची में बैंक डकैती एवं फायरिंग से
संबंधित कई मामले दर्ज हैं और वह भी जेल जा चुका है.
यह हुए गिरफ्तार
किशोर गंज रोड नंबर 4 थाना सुखदेव नगर निवासी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, किशोर गंज रोड नंबर 8 थाना सुखदेव नगर निवासी प्रकाश चौधरी, किशोरगंज इरगु टोला थाना सुखदेव नगर निवासी मोनू तिवारी, इरगु टोली चौक न्यू आनंद नगर थाना सुखदेव नगर निवासी हेमंत कुमार पांडे और प्रथम मार्ग स्कूल रोड बड़गांव थाना सदर रांची निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन.