जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 में रिटायर्ड पुलिस कामेश्वर प्रसाद सिंह के बंद घर में 6 मार्च को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोनार समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कुछ जेवर भी हाथ आया है. पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
ये हुए हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती न्यू टाटा लाइन का सतपाल सिंह, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा का जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ सोनू बदनाम, बिरसानगर पुराना शिव मंदिर का संतोष सिंह, सिदगोड़ा विजयनगर ब्लॉक सी का रहने वाला प्रीतपाल सिंह उर्फ सोनू लड्डू और मानगो गुरूद्वारा रोड का जीतू कुमार शर्मा शामिल है. इसमें से जीतू वर्मा सोनार है.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से सोने की दो पीस कनबाली, गलाया हुआ सोना एक पीस, सोने का जिउतिया, एक किलो चांदी का जेवर, तीन बाइक, तीन मोबाइल और नकद 4500 रुपये बरामद किया गया है.
पुराना है आपराधिक इतिहास
सतपाल सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में एक मामला 2016 में दर्ज कराया गया था. इसी तरह से जगजीत सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा और गोलमुरी में 2022 और 2024 में दर्ज है. संतोष सिंह के खिलाफ कपाली में और प्रीतपाल के खिलाफ सिदगोड़ा थानेमें 2021 में मामला दर्ज है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में बिरसानगर थानेदार विवेक कुमार पंडित, एसआई रामवक्या कुमार, पांडू सामद, कमलेश कुमार महतो, एएसआई बालमुकुंद शर्मा, राजेश रविदास, समीरण साह, आरक्षी सूर्यदेव राम आदि शामिल थे.