Jamshedpur : कपाली व मानगो क्षेत्र में सक्रिय एक अपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए सभी अपराधियों ने पिछले कुछ दिनों में तीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने इस संबंध में खुलासा किया है। इनके पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और दो स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में उलीडीह हयातनगर निवासी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले, सरायकेला जिला के कपाली रहमत नगर का रहने वाला मोहम्मद शफीक अली, कपाली ताज नगर निवासी शब्बीर अली उर्फ सन्नी, मानगो जवाहर नगर का जाहिद खान और मोहम्मद राशिद उर्फ रौनक शामिल है। इनमें वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उस काले इस गिरोह का मास्टरमाइंड है व सभी का अपराधिक अपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ कपाली, बिष्टुपुर व मानगो थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं।
लूट व फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम
एसएसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वसीम अंसारी एवं मोहम्मद शफीक को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर इन लोगों ने अन्य अपराधियों के नाम बताएं सभी को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनलोगों ने पिछले कुछ दिनों में कार्य किए गए घटनाओं का उद्भेदन किया। एसएसपी ने बताया कि मानगो में 13 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना को वसीम अंसारी मोहम्मद शफीक एवं मोहम्मद राशिद उर्फ रौनक ने अंजाम दिया था। वहीं, आजाद नगर थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को आभूषण व्यापारी से स्कूटी और बैग की हुई लूट व 5 जनवरी को एक दवा दुकानदार से मारपीट कर रुपए लूटने की घटना को भी इनके गिरोह ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी को रविवार दोपहर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।