सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल डैम मे वीणा एजेंसी के द्वारा अनुबंध में कार्यरत मेंटेनेंस सुपरवाइजर समेत पांच अनुबंधकर्मियों को काम से हटा दिया गया है। इसके बाद चांडिल डैम स्थित कंट्रोल रूम में ताला लटक गया है। विगत 14 फरवरी को वीणा एजेंसी ने सभी पांच अनुबंधकर्मियों को इस संबंध में जानकारी देने के बाद अनुबंधकर्मियों ने कंट्रोल रूम का चाबी जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को सौप दिया है। हटाये गए अनुबंधकर्मियों में मेटेनेंश सुपरवाइजर पुलक सतपति, सुधीर महतो, अर्जुन महतो, कार्तिक महतो एवं रामपदो महतो शामिल हैं। इन अनुबंधकर्मियों को काम से हटाने के बाद इनके समक्ष परिवार के भरण पोषण की समस्या उठ खड़ी हो गई है। ये लोग नए रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। अनुबंधकर्मी वर्ष 1999 से चांडिल डैम में अनुबंध पर काम कर रहे हैं। ये लोग चांडिल डैम के रेडियल गेट, कैनाल गेट, सलुइस गेट का रख-रखाव , मेंटेनेंस, साफ-सफाई एवं डैम के वाटर लेवल की रीडिंग लेने का काम करता था। बाढ़ के समय रेडियल गेट के मेटेन्स का जिम्मा एवं ऑपरेटिंग का जिम्मा इनके ही हाथ में था।