जमशेदपुर : गाराबासा सेवन स्टार क्लब की ओर से बागबेड़ा के रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी में सोमवार को फ्लड लाइट क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह और कोल्हान उपाध्यक्ष महेश सिंह मौजूद थे। दोनों अतिथियों ने टुर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में कहा कि इस तरह का आयोजन से खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। ऐसा खेलने पर हार के बाद भी पछतावा नहीं होता है।
ये थे मौजूद
टुर्नामेंट में मुख्य रूप से उप मुखिया राकेश चौबे, समाजसेवी समरेश सिंह, विशाल सिंह, विकास सिंह, मनीष चौबे, गुदनु, आकाश, अजय, अक्कू, प्रदीप समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।