नयी दिल्ली : बिपरजॉय का कहर अभी थमा नहीं है. राजस्थान के हालात तो ऐसे हो गये हैं कि वहां पर बाढ़ आ गयी है. भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसे राजस्थान का तीन जिला प्रभावित हुआ है. इसमें बाड़मेर, सिरोही और जालोर जिला शामिल है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण वहां के लोग बाढ़ जैसे हालात में जीने को विवश हैं. दिल्ली, एनसीआर, यूपी और मध्य प्रदेश में भी बारिश होने के आसार हैं.
गुजरात के बाद राजस्थान अब बिपरजॉय की जद में आ गया है. चक्रवात राजस्थान के मध्य दिशा में है और कुछ घंटे में ही इसका प्रभाव पड़ने लगेगा. बिपरजॉय से गुजरात को भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर समुद्री एजेंसी की ओर से जहाजों और विमानों को भी तैनात किया गया है. कई घरों को भी नुकसान हुआ है.
यूपी में 2-3 दिनों में होगी बारिश
बताया जा रहा है कि यूपी में 2 से तीन दिनों के भीतर बारिश हो सकती है. अगर सागर की ओर से आ रही हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है. आइएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार 2 से तीन दिनों के भीतर पूर्वी भारत में मॉनसून दस्तक देगा.