नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले तक पहली बार बाढ़ का पानी पहुंचा है. वहां पर यमुना नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यह रूप देखकर दिल्ली वाले डरे हुये हैं. शहर के लोग लाल किले के पास पहुंच रहे हैं तब उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. यहां पर ऐसा नजारा पहली पर देखने को मिला है. लाल किले के पिछले हिस्से में झरने जैसा पानी देखने को मिल रहा है.
लाल किले तक पहुंचनेवाले लोग इस नजारे को देखने के बाद मौज-मस्ती करने से नहीं चूके. पानी में छलांग लगाना शुरू कर दिया. सेल्फी भी लेना शुरू कर दिया. जिस तरह की हरकत वहां पर लोग कर रहे हैं उससे लगता है कि यहां पर अनहोनी घटना भी घटित हो सकती है.
यहां घुसा है बाढ़ का पानी
निगम बौद्ध घाट में भी पानी भर गया है. यह दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान घाट है. यहां पर शव के लिये भी संकट की घड़ी आ गयी है. दिल्ली के मेटकाफ रोड की बात करें तो वहां पर सुश्रुच ट्रामा सेंटर में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां पर भर्ती 40 मरीजों को दूसरी जगह पर भेजा गया है. वहीं तीन वेंटिलेटर पर है. बाढ़ का पानी जैतपुर, वजीराबाद, निगम बोध, गीता कॉलोनी, आइटीओ रिंग रोड, कश्मीरी गेट, एसबीटी में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग खासा परेशान हैं.