सरायकेला : जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में नए बहुउद्देशीय भवन में हुई. बैठक में जिला परिषद के कार्यालय में तमाम संसाधनों की आपूर्ति के साथ-साथ जिला परिषद की आमदनी बढ़ाने के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं. बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला एवं सामुदायिक भवन का किराया नई दर पर दिया जाएगा. इसके अलावा नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का भी किराया तय कर दिया गया है.
कंस्ट्रक्शन के लिए जिला परिषद से नक्शा पास करना होगा
उन्होंने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कंपनियां को अपने कंक्रीट कार्य एवं कंस्ट्रक्शन के लिए जिला परिषद से नक्शा पास करना होगा. इसके लिए कंपनियों को कुछ शुल्क भी जिला परिषद को देनी होगी. समय सीमा के अंतर्गत नक्शा पारित नहीं करने वाले कंपनियों के विरुद्ध जांच कर कारवाई की जाएगी.
आय स्त्रोत बढ़ाने की दिशा में कई कदम
जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा है कि आय स्त्रोत बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं. सिविल कोर्ट चौक परिसर में जर्जर मार्केट कंपलेक्स को तोड़ते हुए इस स्थान पर नए मार्केट कंपलेक्स बनाई जाएगी. दुकानदारों को नए सिरे से आवंटन किया जाएगा. इससे भी जिला परिषद का आय बढेगी. इस पैसे से विकास कार्य और कर्मचारियों को मानदेय दिया जा सकेगा. बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी सदस्यों से उन्होंने कहा है कि बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है. लगातार तीन बैठकों में उपस्थित नहीं होने पर पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई का प्रावधान भी है. इस बैठक में उपाध्यक्ष मधु, उप विकास आयुक्त आशीष कुमार तथा विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद 6 सदस्य उपस्थित थे.