JHARKHAND : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों तक पूरे झारखंड में कोहरा और धुंध छाए रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. ठीक इसी तरह की स्थिति 31 दिसंबर तक रहेगी. इसके बाद मौसम शुष्क और साफ रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि 26 दिसंबर को सुबह के समय कोहरा और धुंध रहेगा. इसके बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. मौसम भी शुष्क रहेगा. 31 दिसंबर तक मौसम एक जैसा ही रहने का अनुमान है.
राज्य के अलग-अलग जिले का तापमान एक नजर में
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री पर है जबकि अधिकतम 25.2 पर है. इसी तरह से जमशेदपुर का अधिकतम 27.6 पर और न्यूनतम 13.8 डिग्री पर है. बोकारो का न्यूनतम 12.1 डिग्री और अधिकतम 25.1 डिग्री पर है. गुमला का न्यूनतम 8.6 डिग्री, चतरा का 9.6 और खूंटी का 9.9 डिग्री है.