जमशेदपुर : कोहरे का प्रकोप अब भी बरकरार है। कोहरे का प्रभाव लंबी रूट की ट्रेनों पर अब भी पड़ रहा है। मुंबई और दिल्ली मार्ग की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
ये ट्रेनें चल रही है विलंब से
बिसासपर-टाटा ट्रेन एक घंटे विलंब से, बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे विलंब से चली। इसी तरह से हटिया-टाटा ट्रेन भी विलंब से चली। यह ट्रेन दो घंटे विलंब से चली। नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन भी विलंब से चली। पुने-हावड़ा एक्सप्रेस भी विलंब से चली। दानापुर-टाटा सुपर फास्ट ट्रेन भी विलंब से चल रही है।
कोहरा में ट्रेन धीमी गति से चलाने का आदेश
रात के समय घना कोहरा के कारण यात्री ट्रेनों को धीमी गति से चलाने का आदेश रेल मंत्रालय की ओर से दिया गया है। ट्रेन चालकों का कहना है कि रात के समय कोहरा इतना घना होता है कि ट्रेन की लाईट भी उसे चीर पाने में सक्षम नहीं है। वे चाहते हैं कि ट्रेन को समय पर ही गंतव्य तक पहुंचा दें, लेकिन कोहरा के कारण ब्रेक लग रहा है।