सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसवां जिला में झारखंड सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जारी नियमों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है । उपायुक्त अरवा राजकमल ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना का दूसरा प्रभाव भयावह है। आम लोगों को सरकारी गाइड लाईन का अनुपालन करने की जरूरत है। उपायुक्त ने जनता से अपील के साथ प्रसाशन को मास्क प्रयोग सख्ती से पालन को लेकर जिले के सीमा पर बेरियर लगाकर जांच करने का आदेश दिया है । 8 अप्रैल से झारखंड में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक तक कोरोना को लेकर 144 लागू कर दिया गया । जिसको लेकर जिला प्रसाशन जिले के सभी सीमा पर बांस का बेरियर लगाकर मास्क की जांच की जा रही है। सरकार के गाईडलान से लोगों के अन्दर भय का माहौल बना हुआ है । सड़कों पर चल रहे लोग डर रहे है कि झारखंड में फिर पुन लॉकडाउन का माहौल न बन जाए। सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिलावासियों से जिला प्रसाशन के कर्मचारों को सहयोग की अपील की । सरकार के दिये गये गाईड लाईन में लोगों को काफी छूट दी गई है । जिससे लोगों के व्यवसाय पर असर नहीं पड़ेगा। होगी । स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों का डाटा के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी रजिस्टर पर लिखा जा रहा है।