Seraikela-Kharsawan : जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कपाली नगर परिषद क्षेत्र के कुल 139 स्ट्रीट फूड वेंडर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 139 स्ट्रीट फूड वेंडर्स के बीच प्रमाण पत्र बांटा गया। इस मौके पर कपाली नगर परिषद की अध्यक्ष शोभारानी महतो एवम उपाध्यक्ष सरवर आलम मुख्सय रूप से मौजूद रहे। शोभारानी महतो ने वेंडर्स से अपील किया की दो दिनों के प्रशिक्षण में मिले जानकारी का वे उपयोग करें। उन्होंने उम्मीद जताई की स्ट्रीट फूड वेंडर्स को इस प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद स्ट्रीट फूड वेंडर्स डिजिटल भुगतान कर सकेंगे तथा स्वस्छता बरतेंगे। सरवर आलम ने बताया की नगर परिषद के गठन के बाद पहली बार स्ट्रीट फूड वेंडर्स को इस तरह की ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें बैंक से व्यवसाय करने के लिए दस हजार के लिए लोन मिल सकेगा।