Home » फर्जी थानेदार बन पुलिस महकमा को बनाया मूर्ख
फर्जी थानेदार बन पुलिस महकमा को बनाया मूर्ख
मोना की बात करें तो उसने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में वह फेल हो गई थी. बावजूद उसने अपने गांव में यह बात फैला दी कि वह पास हो गई है. जब ट्रेनिंग की बारी आई तब वह 2 सालों तक फर्जी तरीके से ट्रेनिंग भी लेती रही. जब मोना पर आरपीए के किसी अधिकारी पर शक होता था तब वह स्पेशल कोटे से ट्रेनिंग करने की बात कहकर उसकी बोलती बंद कर देती थी. एक बार वाट्सएप ग्रुप पर कुछ चर्चा हो रही थी. इस बीच ही एक सब इंस्पेक्टर को मोना पर शक हुआ. इसके बाद उसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि मोना नाम की लड़की का कहीं पर भी सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर नाम तक नहीं है. उसका रौब भी ऐसा था कि डीजीपी और पूर्व डीजीपी तक के साथ फोटो खींचवाती थी और फेसबुक पर शेयर करती थी. कुल मिलाकर वह लेडी सिंघम की तरह राजस्थान में काफी कम समय में ही सुर्खियों में आ गई थी. अब पुलिस उसके खिलाफ वारंट लेकर खोज रही है.
RAJASTHAN NEWS : पुलिस डिपार्टमेंट में फर्जी थानेदार बनकर राजस्थान की एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने पूरी राजस्थान के साथ-साथ पुलिस महकमा को ही मूर्ख बना दिया. वह विभाग में ट्रेनिंग लेती रही, लेकिन किसी को कुछ पता तक नहीं चला. रौब भी झाड़ती रही. अब जब सच्चाई सामने आई है तो फर्जी थानेदार भागी-फिरी चल रही है. पुलिस अब उसे वारंट लेकर खोज रही है.
लड़की का नाम है मोना बुगालिया. मोना ने सब इंसपेक्टर बैच की ट्रेनिंग 9 जुलाई 2021 से लेकर 4 सितंबर 2022 तक ली थी. इसके बाद 5 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2023 तक फील्ड की भी ट्रेनिंग ले ली.