जमशेदपुर : निजी स्कूल के शिक्षकों की मनमानी शहर में आये दिन देखने को मिल रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला गुरुवार को कदमा के शास्त्रीनगर टिनी टॉय स्कूल में प्रकाश में आया है. इस स्कूल में पढ़ने वाले 3 साल के अर्थव के साथ मारपीट की गयी. घटना के बाद अर्थव ने जब घर के लोगों को घटना की जानकारी दी तब स्कूल प्रबंधन मारपीट की घटना से मुकर गया. इस बीच जब सीसीटीवी कैमरा देखा गया तब उस समय का वीडियो फुटेज भी डिलीट था.
घटना के बाद परेशान अर्थव के परिवार के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत गुरुवार को कदमा थाने पर जाकर की. मामले की जानकारी लेने के बाद कदमा पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रबंधन को थाने पर बुलाया और पूछताछ की.
पीठ पर था पंजे का निशान
इधर परिवार के लोगों का कहना है कि जब अर्थव घर पर गया तब उसके पीठ पर पंजे का निशान देखा गया था. पूछने पर उसने कहा कि टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटायी की है. इसके बाद स्कूल जाने पर टीचर और प्रबंधन के लोग साफ मुकर गये.
क्यों की गयी सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़
अब पूरे मामले में यह बात सामने आ रही है कि जब प्रबंधन इस मामले में दोषी नहीं है तो सीसीटीवी कैमरे से क्यों छेड़छाड़ की गयी है. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि स्कूल में बच्चा सूता (धागा) अपने मुंह में ले लिया था. इसी बात को लेकर बच्चे को डांटा गया था. मारपीट करने की बात से स्कूल प्रबंधन ने साफ इनकार किया है.
मां पूजा शुक्ला ने की कार्रवाई की मांग
इधर अर्थव की मां पूजा शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद से बेटा काफी डरा हुआ है. बच्चे की काफी पिटायी की गयी है. वह स्कूल जाने से भी इनकार कर रहा है. पूजा ने कहा कि बच्चे के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये. अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार का कहना है कि बच्चे के साथ प्ले स्कूल में मारपीट की गयी है.