चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर स्थित सुदूरवर्ती पाताहातु गांव में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात को छोटे भाई बुधराम गगराई ने अपने ही बड़े भाई मंगता गगराई और चाचा मोईका गगराई की लाठी-डंडे से मारने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. घटना के समय मृतक व हत्यारा तीनो नशे में धुत्त थे. घटना को अंजाम देने के बाद बुधवार सुबह हत्यारा भाई बुधराम गगराई पैदल चलते हुए सोनुवा थाना सरेंडर करने जा रहा थे, तभी पुलिस टीम ने आधे रास्ते में ही हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : छवि रंजन से ईडी दूसरी बार कर रही पूछताछ
पीएम आवास योजना में मिले घर को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस ने पाताहातु गांव पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक हत्यारा बुधराम गगराई ओड़िशा के बेलपहाड़ में रहता है. बुधराम गगराई के नाम पर पीएम आवास योजना में आवास मिला था, जिसको लेकर वह अपने गांव पाताहातु आकर घर का निर्माण कर रहा था. इस दौरान बुधराम के साथ बड़े भाई मंगता और चाचा मोईका गागराई के बीच मंगलवार सुबह जमीन को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान मंगता व मोईका ने डंडे से मारपीट कर बुधराम को घायल कर दिया. उस वक्त झगड़ा किसी तरह शांत हो गया था, लेकिन शाम ढलने के बाद रात को प्रतिशोध की ज्वाला में जल रहे बुधराम ने खूब नशापान किया और उसके बाद आंगन में बैठे बड़े भाई मंगता और चाचा मोईका पर आठ-दस अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
बुधराम के साथ आये अन्य लोग अपने चेहरे को कपड़े से ढंके हुए थे, जिस कारण किसी का भी चेहरा पहचाना नहीं जा सका. लाठी डंडे से पीटने के बाद दोनों की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. बहरहाल इतना तो समझा जा सकता है की जमीन विवाद के झगडे में नशे ने आग में घी डालने का काम किया. जिसके बाद एक भाई ने नशे में अपने चाचा और बड़े भाई की जान ले ली. पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस की कोशिश है की हत्यारे भाई को न्यायालय सख्त से सख्त सजा दे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa Breaking : चाईबासा मंडल कारा के जेलर को गैंगस्टर सुनील सिन्हा ने दी जान से मारने की धमकी