जमशेदपुर : साकची बाजार में आज से (मंगला हाट) फुटपाथ पर दुकान लगाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करने के बाद बाजार में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुबह से ही QRT फोर्स लगातार बाजार का चक्कर लगते दिखे। जो भी दुकान रोड पर लगाने का प्रयास कर रहे थे पुलिस ने उसे चेतावनी देकर हटा दिया।
वही, दूसरी तरफ दुकानदारों में प्रसाशन के इस रवैये से नाराजगी देखी जा रही है। मालुम हो कि सोमवार को ही एडीएम नंदकिशोर लाल और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने ने साकची में फूटपाथ पर लगी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी थी की वे साकची के बजाये आमबगान में दूकान लगाये, उन्हें वहां पर जगह दी गई है। दुकानदारों को बताया गया था कि मंगलवार से कोई भी साकची बाजार में फूटपाथ पर दुकान लगाता है तो सामानों को जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इसके साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जायेगी। इधर, सुबह से ही दुकानदार साकची में जुट गए थे, सभी में इस फरमान को लेकर रोष देखा गया।
प्रसाशन के आदेश के बाद साकची बाजार में पसरा सन्नाटा
मंगला हाट दुकानदारों में आक्रोश
दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से फूटपाथ पर दुकान लगा कर अपना भरण पोषण कर रहे है। अब उन्हें कोरोना का हवाला देकर साकची से हटकर आमबगान मैदान में दूकान लगाये जाने का आदेश दिया गया है, यह उचित नहीं है। दुकानदारों ने बताया कि आमबगान में पहले ही तीन कमेटियां बनी हुई है जो मैदान की देखभाल करती है। सभी कमिटियों का आपस में ही विवाद है। वहां दूकान लगाने पर उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।