जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर फेज नंबर 10 के रहनेवाले डीएसपी सुधीर कुमार के घर के ठीक सामने चार पहिया गाड़ी के पास पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर बाहरी लोगों ने वहां पर खूब उत्पात मचाया. घटना रविवार की शाम 7.30 बजे से लेकर रात के 8 बजे के बीच की है. पूरा मामला ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसके पहले तक महिला भावना सिंह डीएसपी की पत्नी पर ही उल्टे-सीधे आरोप लगा रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज घटना की सच्चाई बयान कर रहा है.
एक किलोमीटर दूर से योजना बनाकर पहुंचे थे बाहरी लोग
डीएसपी के घर के ठीक सामने चार पहिया गाड़ी के पास शाम 7.30 बजे अचानक पटाखा फूटने की आवाज आने लगी. इसपर डीएसपी की पत्नी घर के बाहर निकली. तब देखा कि गाड़ी के सामने ही 5-6 लोग पटाखा फोड़ रहे हैं.
मना करने पर कहा बाप का रोड है क्या
डीएसपी की पत्नी ने जब चार पहिया गाड़ी के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया तब भावना सिंह ने उनके साथ गाली-ग्लौज की. कहा कि बाप का रोड है क्या. मना करने के बावजूद बाहरी लोग करीब आधे घंटे तक गाड़ी के सामने ही जबरन पटाखा फोड़ते रहे.
मजबूरन बुलानी पड़ी पुलिस
पटाखा कहीं चार पहिया गाड़ी को ही अपनी चपेट में नहीं ले ले. इसको ध्यान में रखते हुए सोनारी पुलिस को बुलानी पड़ी. पुलिस पहुंची तब जाकर आरोपी वहां से चले गए.
बच्चों के साथ बड़े भी फोड़ रहे थे पटाखा
पटाखा फोड़ने का काम सिर्फ बच्चे ही नहीं कर रहे थे बल्कि बड़े भी कर रहे थे. ठीक गाड़ी के सामने से पटाखा की पोटली को रख दिया गया था. स्थानीय लोगों को भी यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर पटाखा क्यों फोड़े जा रहे हैं.
खुद का बनाया वीडियो और पहुंच गई थाने
घटना के समय भावना सिंह ने खुद का ही वीडियो बनाया और खुद थाने पर पहुंच गई. थाने की पुलिस को सबकुछ पता था कि मामला क्या है. फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर डीएसपी और उनकी पत्नी को बदनाम करने का काम किया गया.