Ashok Kumar
जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता की वायरल वीडियो का मामला बिष्टूपुर के साइबर थाने में पहुंचते ही इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. एसएसपी के आदेश पर मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है. मामले की जांच साइबर थाने की डीएसपी जयश्री कुजूर के माध्यम से इंसपेक्टर दीपक कुमार कर रहे हैं. खासकर यह देखा जा रहा है कि वीडियो में कितनी सच्चाई है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद वायरल वीडियो को कोलकाता के फोरेंसिक लैब में भी भेजा जायेगी. वीडियो को भेजे जाने के बाद भी इसकी पूरी रिपोर्ट आने में काफी समय लगेगा.
राज्यभर में हो रही है वायरल वीडियो की चर्चा
बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो की चर्चा सिर्फ झारखंड राज्य भर में ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली तक हो रही है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि मंत्री बन्ना गुप्ता अपने पद पर बने रहेंगे या उन्हें मंत्री पद से हटाने का काम किया जायेगा. लोग सबकुछ जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अश्लील वायरल वीडियो से सियासी पारा हुआ गरम
राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पूरे झारखंड का सियासी पारा गरम हो गया है. विपक्षी पार्टियों को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है और वे इसे पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं. वहीं बन्ना गुप्ता पूरे प्रकरण को राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं. साथ ही वीडियो को भी बनावटी करार दे रहे हैं.
21 सेकेंड की वीडियो में है क्या
मात्र 21 सेकेंड की वीडियो ने ही स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता की निंद उड़ा दी है. इस वायरल वीडियो में उन्हें वीडियो कॉलिंग पर देखा जा रहा है. सफेद कलर का शंडो गंजी पहने हुये हैं और बिस्तर पर लेटे हुये हैं. यह वीडियो किसकी तरफ से वायरल किया गया है इसी की जांच अब पुलिस ने शुरू की है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : पावर का दुरुपयोग कर मामले की लीपापोती कर रहे हैं बन्ना गुप्ता