पूर्वी सिंहभूम : पोटका के हाता और हल्दीपोखर समेत कई इलाके में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अबतक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बंदर ने काट खाया है. वन विभाग तक इसकी सूचना पहुंचने पर वन विभाग की टीम अब लाठी लेकर बंदर को खोज रही है.
इसे भी पढ़ें : बंदर ने महिला समेत 5 लोगों को काटा, एक गंभीर
बंदर आगे-आगे और वन विभाग पीछे-पीछे
बंदर खोजने के लिए वन विभाग का अमला पिंजरा और जाल लेकर शुक्रवार को हल्दीपोखर के गंगाडीह पहुंचा. वन विभाग की टीम को देखकर बंदर आगे-आगे भागने लगा और वन विभाग की टीम पीछे-पीछे डंडा लेकर दौड़ लगा रही थी.
