पूर्वी सिंहभूम : पोटका के हाता और हल्दीपोखर समेत कई इलाके में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अबतक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बंदर ने काट खाया है. वन विभाग तक इसकी सूचना पहुंचने पर वन विभाग की टीम अब लाठी लेकर बंदर को खोज रही है.
बंदर खोजने के लिए वन विभाग का अमला पिंजरा और जाल लेकर शुक्रवार को हल्दीपोखर के गंगाडीह पहुंचा. वन विभाग की टीम को देखकर बंदर आगे-आगे भागने लगा और वन विभाग की टीम पीछे-पीछे डंडा लेकर दौड़ लगा रही थी.
हाथ नहीं आया बंदर
बंदर पर वन विभाग की टीम की नजर भी पड़ी, लेकिन बंदर हाथ नहीं आया. बताया जा रहा है वन विभाग का अमला करीब 20 किलोमीटर तक बंदर का पीछा करता रहा, लेकिन वह पकड़ से बाहर रहा.
हाता में और 4 को काटा
बंदर का आतंक इतना बढ़ गया है कि हाता में 4 लोगों को काट खाने की सूचना है. बंदर के आतंक से लोग काफी डरे-सहमे से हैं. लोग तो अपने घरों से निकलने से डर रहे हैं. खासकर छोटे बच्चों को परिवार के लोग घर से नहीं निकलने दे रहे हैं.
कहां से आया बंदर
जिन लोगों को बंदर ने अबतक काट खाया है उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर बंदर आया कहां से. अब वन विभाग का अमला सबकुछ जानकर भी क्या कर रहा है. अब टीम भी पहुंच गई है, लेकिन बंदर को पकड़ पाने में वे असफल रहे हैं.