Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में भी वन विभाग बुधवार को अचानक सक्रिय नजर आई. विभागीय टीम ने मनोहरपुर में आरा मीलों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर चार आरा मिल को सील कर दिया है. यह अभियान सारंडा के डीएफओ अभिरूप सिन्हा के नेतृत्व में चलाया गया. (नीचे भी पढ़ें)
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि न्यायलय के आदेश के बाद रिजर्व फॉरेस्ट से सटे 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आरा मिलों को सील किया जाना है. कोर्ट के इसी आदेश का अनुपालन करते हुए मनोहरपुर के चार आरा मिलों को सील किया गया है. जिन आरा मीलों को सील किया गया है. उनमें कृष्णा प्रसाद गुप्ता, शंकर, छेदिलाल, और संतोषी शो मिल को सील किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इन आरा मीलों को सील करने की कार्रवाई के दौरान डीएफओ अभिरूप सिन्हा, बीडीओ शक्ति कुंज पांडे, रेंजर रामानंद राम और एसआई ब्रजेश कुमार समेत वनकर्मी मौजूद थे. अचानक हुए व विभाग की कार्रवाई से मनोहरपुर में लकड़ी कारोबारियों में हडकंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : एक्सएलआरआइ ऑनसेंबल-वल्हल्ला में प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी मचाएंगे धमाल