सरायकेला : जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति एवं जबरन दलमा में प्रवेश करने पर दो वाहनों को जब्त किया है. जब्त किए गए वाहन मारुती और एक बोलेरो है. इन दोनों वाहनों को दलमा के चेकनाका में रखा गया है.
जंगल में आग लगाने की जांच जारी
इस मामले में वन विभाग के दलमा फारेस्टर सागर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को चाकुलिया चेकनाका में वन विभाग के नाइट गार्ड के द्वारा रोके जाने पर भी वाहन नहीं रोका गया. साथ ही, गार्ड से बदसलूकी कर जबरन दलमा में दो वाहन चाक प्रवेश कर गए, जिसकी सुचना गार्ड ने रेंजर को दिया. उसके बाद दलमा वन विभाग की टीम पूरी रात भर दलमा में गश्ती करते हुए दलमा के कोर एरिया बांधडीह में सभी अभियुक्त को जंगल में आग जलाते हुए पाया. वन विभाग के टीम को देख सभी लोग भागने में सफल रहे, लेकिन दोनों वाहनों को विभाग की टीम ने रात को ही जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इन्होंने बतया कि दलमा दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक है.