जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व चीफ सेफ्टी विजय कुमार निराला को कंपनी की ओर से बर्खास्त किये जाने के बाद वे बेहद तनाव में रहा करते थे. इसी कारण से उन्होंने शनिवार की सुबह जुगसलाई के पास एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.
नौकरी से बर्खास्त किये जाने के बाद भी विजय कुमार निराला ने कदमा स्थित टाटा स्टील के आवास को नहीं छोड़ा था. वे टाटा स्टील कंपनी पूर्व चीफ सेफ्टी के रूप में काम करते थे. उन्होंने कलिंगानगर प्लांट में भी काम किया था.
सुसाइडल नोट भी होने की आशंका
विजय कुमार निराला के आत्महत्या करने के मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि उन्होंने आत्महत्या करने के पहले सुसाइडल नोट लिखी थी. सुसाइडल नोट की विस्तृत जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली है.
रेल पुलिस ने पहुंचने में कर दी देरी
टाटा स्टील के बर्खास्त अधिकारी की ओर से आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिलने के बाद भी रेल पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंची. अंत में जुगसलाई पुलिस ही पहले पहुंच गयी और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर रेल पुलिस से संपर्क करने पर साफ जवाब मिला कि शव को जुगसलाई पुलिस ने बरामद किया है.