जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस वारदात के बाद जहां क्षत्रिय समाज में आक्रोश और असंतोष गहराता जा रहा है, वहीं राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एंटी करप्शन ब्यूरो के पास कोल्हान भर से नहीं आ रहे मामले, एसपी ने जागरूकता की कमी को बताया बड़ा कारण, पढ़ें पूरी खबर….
लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरा झारखंड अपराध के शिकंजे में जकड़ा हुआ है. उन्होंने कहा-रांची, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं, यह अच्छी बात है अगर वे निवेशकों को ला रहे हैं, लेकिन गृह विभाग भी उन्हीं के अधीन है. अपराध पर लगाम लगाना उनकी जिम्मेदारी है.
रघुवर दास ने स्पष्ट कहा कि निवेशक वहीं आते हैं जहां कानून का राज हो और माहौल सुरक्षित हो. लेकिन राज्य में बढ़ते अपराधों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि कोई भी निवेशक यहां आने का जोखिम उठाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur-Tata Motors : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में एक सीट के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
अर्जुन मुंडा ने जताई संवेदना
इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को दिवंगत विनय सिंह के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा-विनय सिंह न सिर्फ एक राजनीतिक कार्यकर्ता, बल्कि एक सामाजिक व्यक्ति थे. उनकी इस प्रकार हत्या होना समाज के लोगों में भय का वातावरण पैदा करता है.
Video Player
00:00
00:00