रांची : ईडी की विशेष अदालत ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को रांची स्थित होटवार जेल भेज दिया. कोर्ट का फैसला आने के बाद शुक्रवार शाम चार बजे से पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया. इससे पहले आईएएस अधिकारी छवि रंजन की गिरफ्तारी के दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की थी. बाद में दोपहर के लगभग 2:30 बजे ईडी कार्यालय से विशेष अदालत तक ले जाया गया. हिनू स्थित ईडी कार्यालय से सीबीआई की विशेष अदालत के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच निकले. दिन के लगभग 3 बजे के पहले पूर्व उपायुक्त छवि रंजन अदालत पहुंचे, जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पूरे मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने उन्हें रांची स्थित होटवार जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : … और अचानक सिर चकराने के बाद ट्रेन के नीचे आ गया जवान, देखिये (VIDEO)
मेडिकल जांच में पूर्व डीसी पाये गए फीट
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व उपायुक्त छवि रंजन का मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे. छवि रंजन का मेडिकल जांच करने के बाद डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन का पल्स ब्लड प्रेशर शुगर और कोविड़ जांच किया गया. उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट नेगेटिव है और बाकी सभी टेस्ट नॉर्मल है. उन्होंने बताया कि छवि रंजन का हार्टबीट पूरी तरह से नॉर्मल है.
गौरतलब है कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था. पहले दिन उनसे लगभग 10 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. इस दौरान जमीन के दस्तावेज में जालसाजी करने वालों के साथ छवि रंजन के संबंधों से जुड़े कई तथ्य उजागर हुए, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी की पूछताछ के दौरान पूर्वा उपायुक्त ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सिर पर सारा मामला मढ़ना चाहा, लेकिन ईडी के अधिकारियों ने पूरे मामले को अच्छी तरह से समझ लिया था. इधर रात 9:30 बजे छवि रंजन की पत्नी को भी मुलाकात करने के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था.
13 अप्रैल को ईडी ने की थी छापामारी
इससे पहले 13 अप्रैल को छवि रंजन और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था. इसके बाद 21 अप्रैल को ईडी की ओर से छवि रंजन के नाम सम्मन जारी किया गया था. ठीक उसी दिन छवि रंजन के अधिवक्ता के माध्यम से समय मांगा गया था, जिसके बाद ईडी ने 24 अप्रैल को हाजिर होने के लिए समन जारी किया था. 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद उन्हें पहले 1 मई और उसके बाद 4 मई को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. ईडी के निर्देश के बाद 4 मई को छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे लगभग 10 घंटे पूछताछ हुई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और बाद में उन्हें सी बी आई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद छवि रंजन को होटवार जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Jammu-kashmir : राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद