रांची : पूर्व आइपीएस अधिकारी राजीव रंजन ने शनिवार को रांची में भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गर्मजोशी से किया. भाजपा में शामिल होते ही राजीव रंजन ने झारखंड पर तीखा प्रहार किया और कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब चुका है. झारखंड को भ्रष्टाचार विरासत मे मिली है. पहली बार आइपीएस अधिकारी जेल जा रहे हैं. कहा जाता है कि अभी और भी लाइन में लगे हुये हैं. वर्तमान झारखंड बुरे दौर से गुजर रहा है. यंग अधिकारियों को इससे सबक लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह आइपीएस रहते हुए झारखंड समेत कई राज्यों में सेवा दे चुके हैं. अब अपने माटी का कर्ज चुकाने के लिए जनता के बीच जायेंगे.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी और पूरे दुनियाभर में सबसे आगे हैं. उनसे आगे और पीठे कोई नहीं है. पीएम मोदी के पीछे लोगों का आकर्षण अब भी बरकरार है. संताली भाषा को 8वीं अनुसूची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शामिल किया था. अब अटलजी के बचे हुये सपने को पीएम मोदू पूरा करने का काम कर रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि राजीव रंजन के भाजपा में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी. यह पार्टी देश और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी गंगा की तरह साफ है. संगठन में शामिल होने से पहले ही सभी ने एक लक्ष्य तय कर लिया है.
सैकड़ों ने ली भाजपा की सदस्यता
पूर्व आइपीएस अधिकारी के साथ-साथ शनिवार को सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इसके साथ ही भाजपा 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. राज्य में हर दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी अब संगठन को भी मजबूत करने में नेता लग गए है.