NEW DELHI : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला (89) का निधन शुक्रवार को गुरुग्राम में हो गया. वे 1989 से लेकर 1991 तक मुख्यमंत्री भी रहे. इसके बाद 1999 में भी मुख्यमंत्री बने थे. वे कुल मिलाकर चार पर सीएम की कुर्सी पर बने रहे.
87 की उम्र में की थी 10वीं और 12वीं पास
ओमप्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी. उनके दो बेटें हैं. अजय और अभय. दोनों बेटों के भी दो-दो बेटे हैं. वे पढ़ाई में काफी तेज थे. वे वर्तमान में इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ थे.