जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की माता कुनी कुई का निधन गुरुवार को हो गया है. वह 80 साल की थीं. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. उनका ईलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
पाताहातु में चार अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार
कुनी कुई की निधन के बाद 4 अप्रैल को जगन्नाथपुर के पाताहातु स्थित पैतृक गांव में सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर निधन की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा रांची मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. स्व. कुनी कुई अपने पीछे तीन पुत्र और चार पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. निधन होने की सूचना पर भाजपाइयों ने शोक व्यक्त किया है.
