कोडरमा : कोडरमा कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह (90) का ईलाज के दौरान केल देर रात निधन हो गया. उनका ईलाज पिछले 13 दिनों से आईसीयू में चल रहा था. उनके निधन के बाद सिर्फ उनके परिवार के लोग ही शोकाकुल नहीं हैं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भी घटना के बाद शोक व्यक्त किया है.
कांग्रेस की टिकट पर दो बार रहे सांसद
तिलकधारी सिंह की बात करें तो वे दो बार कांग्रेस की टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं. सबसे पहले वे 1980 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर विधायक बने थे. इसके पहले वे मुखिया और जिला पार्षद भी रह चुके हैं.
शिक्षक की नौकरी छोड़कर आए थे राजनीति में
शिक्षक की नौकरी छोड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में वे आगे आए थे. अपनी राजनीतिक पारी में उन्होंने लंबी पारी खेली और पार्टी में अलग स्थान बनाया. उनके निधन के बाद कांग्रेसी व अन्य पार्टी के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे और श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.