रांची ।
झारखंड सरकार की नियोजन नीति-2021 को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले का राज्य के पूर्व मंत्री चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने स्वागत किया है. वहीं, उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीति और नियत के साथ नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ने पूर्व में ही राज्य सरकार को चेताया था कि लोगों को ठगना व दिग्भ्रमित करना बंद करें. वहीं, सरकार को पक्की नीतिगत फैसले लेने की भी सलाह दी गई थी. लेकिन सत्ता के नशे में चूर व “अटकाने, भटकाने, लटकाने” की विद्या में पारंगत यह गठबंधन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी. आज इसका खामियाजा राज्य के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. झारखंड सरकार की यह कभी नियत ही नहीं था कि राज्य के बच्चों को नियोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार की तथाकथित नियुक्ति वर्ष की कहानी समाप्त हो चुकी है.