जमशेदपुर : आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को जुगसलाई में सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। सदस्यता अभियान में सबसे पहले पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने सदस्यता ली। यह सदस्यता उन्होंने पूर्व विधायक अनंतराम टुडू के हाथों ली। सदस्यता अभियान की शुरूआत शहीद बाबा तिलका माझी की जयंती पर शुरू की गई है। इस अवसर पर सभी ने तिलका माझी की प्रतिमा पर माल्र्यापण भी किया।
इन्होंने ली सदस्यता
चिंद्रगुप्त सिंह, बुलूरानी सिंह सरदार, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, ,अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक आदि ने सदस्यता ली। मौके पर मुख्य रूप से आजसू उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री दीपक अग्रवाल बनने पर पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द सहिस जी ने बुके देकर स्वागत कियाबैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह, रवि शंकर मौर्या, कमलेश दुबे , संजय सिंह, अम्मानुलाह खान, माणिक मल्लिक, अरूप मल्लिक, अप्पू तिवारी, हेमन्त पाठक, शैलेश कुमार, फणीभूषन महतो, संजय करुआ, मनोज कुमार ,राहुल सिंह, प्रमोद सिंह, चन्द्रेशबर पांडेय, समीम खान, राजू, शिबू ओझा, सवीनय सिंह, निताई महतो समेत अन्य मौजूद थे